Share via Whatsapp

Jan 20, 2018

सोचना तो पड़ेगा....

शुभ प्रभात..

आपके लिये दिन की शुभकामनाओं के साथ आज मैं आपसे कुछ खास बात करना चाहता हूँ-
*शायद  ही आपको ध्यान हो कि  मैं आपको रोजाना पोस्ट क्यों भेज रहा हूँ?*

👉🏻ज्यादा उम्मीद इस बात की हैं कि आपके मन में यह बात बैठ गई हो कि , आपको फायदा तो हो न हो पर बार बार पोस्ट भेजने वाले का तो पक्का फायदा है!!!!!
तभी तो मेरे पीछे पड़ा हुआ है!!!

हो सकता है कि इस बात से आपको अपना गर्व  या कीमत या अहम बढ़ता दिखता हो ! या आपको कुछ भी फर्क नही पड़ता हो या आप मुझसे  पीछा छुड़वाना  चाहते हों!!!!
अगर अभी तक आपने मेरी मंशा को भलीभाँति नही समझा हो..

👉🏻मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ कि चाहे  आपको मेरी कही गई या लिखी बातों पर यकीन हो या न हो,आप कुछ न कुछ तो सोचते ही होंगे....

*सोचना तो कदम दर कदम पड़ता ही है।*

*यह बड़ी अजीब बात है कि हम जिन बातों से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हैं, देर सवेर पाला उन चीजों से ही पड़ता है।।।*

👉🏻जब कुछ न कुछ सोचना ही पड़ता है तो, कुछ ऐसे सोचने में क्या बुराई है ,जो आपको बहुत बड़ा फायदा दे..आपको मनचाही कामयाबी पाने का रास्ता दिखाये, इस प्रक्रिया में सबसे अधिक और सबसे पहले फायदा तो आपको ही हो...दूसरों को हो या ना हो , इससे आपको कोई परवाह नहीं होनी चाहिये...
आपको फायदा मिलने मे कहीं दूसरों को फायदा न हो जाये , अगर ऐसी सोच है तो तब जीना ही मुहाल होगा...

*सोचना ही बड़ी बात है , इससे बड़ी बात तो सही बात , सही तरीकों से सोचना है ।*

*ऐसी ही बेमिसाल सोच का ओडियो आपके लिये लाया हूँ।*

*👉🏻अगर आपने इस आडियोको पूरा सुन लिया तो आपकी सोच और में बहुत बड़ा बदलाव  होगा जो आपको बहुत फायदा देगा...*

👉🏻वैसे भी कुछ न कुछ तो आपको सोचना ही पड़ेगा... इसलिये इस ओडियो को ध्यान से सुनें👍और मुझे भी अवगत करायें.।

ओडियो लिंक:-

SOCHNA TO PADEGA

https://drive.google.com/file/d/0BwjldfRpkWseZ3BtWWpTTUFSbkE/view?usp=drivesdk

 👉🏻सुनना या न सुनना आपका ही फैसला है।। सुनने से बहुत  फायदा आपको ही होना है, न सुनने से इस कमाल की जानकारी को नजरअंदाज करने से नुकसान भी आपका ही होना है। सो सोच समझकर फैसला करना है 

मंगलकामनाओं  के साथ....
रवीन्द्र भट्ट....

No comments:

सही शुरुआत कैसे करें । How to start in Right Manner

“एक नयी शुरुआत” – जरूर पढ़ें यह लेख आपकी जिंदगी बदल सकता हैं (Rules of Success) जीवन (Life) में हमारे पास अपने लिए मात्र 3500 दिन (9 वर्ष व 6...