*यूं ही कुछ चाहते चाहते , बड़े अरमान जागे निज मन में...*
*मचल उठी बचपन की जिद हर हाल में उसे पाने की ।।*
*जोश होश में किया कुछ करम ,फिर हुआ वही लाचार आदत , जोश को खो देनी की ।।*
दोस्तों सफलता अचानक या रातों रात नहीं मिलती ,सफलता के लिए कुछ वक्त चाहिये ,कई बार लम्बा इंतज़ार भी करना होता है.
सफलता पाना सबसे अधिक इस बात पर निर्भर करती है कि आपका फोकस किस बात पर है?
लगने वाले समय पर या मिलने वाली सफलता पर ।
अगर कोई बात निर्धारित समय के बाद बनती है और तब उसकी कोई वैल्यू न रह जाये तो अलग बात है।
अगर आपका फोकस केवल लगने वाले समय पर ही है तो ज्यादा आंशका सफलता न मिलने की है। क्योंकि ध्यान समय पर है, जैसे जैसे समय गुजरता रहेगा, अंदर से आप विचलित होते जायेंगे और अगर जल्दी ही मन माफिक रिजल्ट न मिले तो आप उस काम को छोड़ भी देंगे ...इसे धीरज की कमी भी कहा जा सकता है..
अगर आपका फोकस सफलता पर ही है तो समय की तरफ न देखें..
कई बार लोग कामयाबी के बहुत करीब पहुच कर हार मान लेते हैं . आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने काम को अंजाम तक पहुचाएं , किसी भी काम को करने में time तो लगता ही है और जब काम बड़ा हो तो समय भी बड़ा लगता है .
Kentucky Fried Chicken (KFC) के founder Colonel Sanders ने जब अपनी business idea के लिए लोगों को convince करना चाहा तो उन्हें हज़ार से भी अधिक बार ना सुननी पड़ी. वह अपनी कार में एक शहर से दूसरे शहर घूमते रहे और restaurant मालिकों से मिलते रहे , और इस दौरान कई बार उन्हें अपनी कार में ही सोना पड़ता था. पर इतनी ना सुनने के बाद भी उन्हें अपनी चिकन बनाने की secret recipe पर यकीन था और देर से ही सही पर उन्हें सफलता मिली और आज KFC दुनिया भर में एक successful brand के रूप में जाना जाता है.
स्वयं पर और अपनी सही तरीके की मेहनत पर यकीन रखिये....
आपका शुभाकांक्षी....
आपका साथी....
रवींद्र भट्ट
No comments:
Post a Comment