दोस्तों,
बात बहुत महत्वपूर्ण है इसलिये आप इस लेख को ध्यान से पढ़ना और कोशिश करें कि पढ़ते समय किसी प्रकार से आपका ध्यान भटके नहीं, क्योंंकि ऐसा होने पर आपका नुकसान हो सकता है।
आज की मार्डन दुनिया में काम करने और करवाने के तरीकों में बहुत बदलाव आ चुके हैंं और बहुत तेजी से नये नये तरीके आते जा रहे हैं। इतनी तेजी से हर कोई अपने आप को ढाल भी नही पा रहे हैं, जिसका नुकसान स्टुडेंट से लेकर बेरोजगार, नौकरी ,बिजनेस करने वाले सभी को हो रहा है।
स्टडी करने के साथ साथ या बाद में हर किसी का उदेश्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये इनकम कमाना ही होता है, जिसमेंं समय समय पर बदलाव आते रहते हैं,जो कई बार तनाव का कारण भी बन जाते हैं और इन सब बातों का असर उसकी लाइफ और फैमिली के साथ साथ काम धंधे पर भी पड़ता है।
नौकरी या बिजनेस करने वाले को अपनी नौकरी या बिजनेस में समय के अनुसार बदलाव भी करने पड़ते हैंं ,न करने पर रिस्क और ज्यादा बढ़ सकता है ,जिससे हर कोई बचना चाहता है।
टैक्नोलाजी का लगातार बढ़ता इस्तेमाल ऐसा ही एक बदलाव है। वर्तमान में टैक्लोनाजी की मदद के बिना कोई नौकरी या बिजनेस चलाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। आज जिसके हाथ में इंटरनेट और स्मार्ट फोन है वह रोजाना 2-3 घंटे कुछ न कुछ करता ही रहता है।
कई लोग इस तकनीक का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करके अपनी लाइफ को और भी आसान और फायनेनशियली बेहतर बना रहे हैं,जबकि ज्यादातर लोग जाने अनजाने में इन शानदार मौको को पहचान नहीं पाते हैं।
चाहे फेसबुक हो या यूट्यूब, इंटरनेट,व्हाट्सऐप या कुछ और सभी में रोजाना हर कोई काफी वक्त लगाते हैं।
आपको जानकर बड़ी हैरत होगी कि इन सभी प्लेटफार्म्स से हर कोई अपनी स्टडी, नौकरी या बिजनेस में तरक्की पा सकता है। बहुत कुछ और भी पा सकता है अगर किसी को इन टैक्नोलाजी का सही जानकारी और इस्तेमाल करने का तरीका समझ में आ जाय,नहीं तो पुराने तरीकों से काम करने के नुकसान होते रहेगें और इस तेज दुनिया में हमेशा पीछे ही रह जायेंगे।
सोशल मीडिया आज हर स्मार्ट फोन रखने वाले इंसान की डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है, रोजाना 1-3 घंटे इसमें बिताता है ।
सोशल मीडिया में मुख्यतया जो प्लेटफार्म ज्यादातर लोग ईस्तेमाल करते हैं, वे हैं-
व्हाट्सएप,
फेसबुक,
ट्विटर,
लिंक्डइन,
गूगल प्लस।
ज्यादातर लोग रोजाना इनमें से 2 या 3 से या अधिक प्लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं,जिनसे कोई खास फायदा नही होता है बल्कि समय और धन का नुकसान ही होता है ,तनाव का भी कारण बन रहा है जिसका असर धीरे धीरे फैमिली लाइफ पर पड़ना शुरु होने लगता है ।
जो लोग सोशल मीडिया की ताकत को जानते हैं वे इसका फायदा अपने बिजनेस , नौकरी आदि में उठाते हैं।सबसे ज्यादा फायदे तो वो लोग उठाते हैं जो अपनी सोशल मीडिया की गतिविधियों को अलग ढंग से करते हैं जो उनको जमीन आसमान अंतर जितना बड़ा रिजल्ट देते हैं। जो काम आप हम ऊपर बताये सोशल मीडिया चैनल्स में करते हैं ,ठीक वही काम ये स्मार्ट लोग उन खास सोशल मीडिया चैनल्स पर करते हैं जो उनको बहुत अच्छी इनकम भी देते हैं एज ए बाई प्रोडक्ट ...
ऐसे सोशल मीडिया चैनल्स को हम अल्टरनेटिव सोशल मीडिया चैनल्स कह सकते हैं
हो सकता है आपको ऐसे चैनेल्स की जानकारी हो पर शायद आपने उन पर गौर नही किया होगा क्योकिं ऐसी गोल्डन अपरच्यूनिटी यानी सुनहरे मौके हमेशा किसी काम की शक्ल में होते हैं और अधिकांश लोग काम से बचना चाहते हैं। इसीलिये आपने भी ऐसे मौके को छोड़ दिया हो ।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या सचमुच सही अल्टरनेटिव चैनल्स की पहचान करने मे आती है क्योकिं भेड़ की खाल में भेड़िया भी होते हैं। ऐसा हमेशा होता आया है और होता रहेगा।
इसका एक ही उपाय है, वो है हमारी समझदारी, हम कितने पढ़े लिखे,अनुभवी और समझदार हैं इन सबकी परीक्षा ऐसे सही गलत मौको को पहचानने में होती हैं
आम लोग ऐसे अवसरो को शक की नजर से देखते हैं बिना जाच पड़ताल किये और ऐसे शानदार मौको को ऐसे ही टरका देते हैं, जिसका अहसास उनको काफी वक्त बाद होता है , जबकि समझदार व्यक्ति ऐसे मौको को अवसर यानी अपोरच्यूनिटी के रूप में देखता है और उसको समझने के लिये उसकी जाँच पड़ताल करता है ,अगर ऐसी परीक्षा में वह अवसर सही निकलता है और उसकी सारी शंकाये दूर हो जाती हैं तो तब उस मौके को हाथ से जाने नहीं देता है,जो समय के साथ उसको हमेशा इस तेज गति से बदलती दुनिया में हमेशा आगे रखता है, उसका काम तेज गति से आगे बढ़ता है।
ऐसे ही लोग सफल होते हैं, लीडर होते हैं, विजेता होते हैं ।तब बाकी लोग उनका ही अनुसरण यानी फोलो करने लगते हैं।
यह हमारी सझदारी पर निर्भर करता है कि हम दूसरों को फोलो करें या लोग हमें फोलो करें।
अगर आप भी ऐसे अल्टरनेटिव चैनल्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो मुझे पूछ सकते हैं।
आपका शुभचितंक...
रवींद्र भट्ट
9891773879
No comments:
Post a Comment