ऐसा क्यों होता है कि कई बार सब कुछ होते हुए भी हम वो नहीं कर पाते जिसको करने के बारे में हमने सोचा होता है ….
👉🏻दृढ निश्चय किया होता ……
👉🏻खुद को promise किया होता है कि हमें ये काम करना ही करना है …
👉🏻चाहे जो हो जाए ….!!!
“सब कुछ होते हुए” से मेरा मतलब है आपके पास पर्याप्त talent, पैसा , समय , या ऐसी कोई भी चीज जो उस काम को करने के लिए ज़रूरी है ; होने से है .
*हम अक्सर मोटिवेटेड हो जाते हैं, फिर कुछ ही दिन में हमारे गुब्बारे की हवा निकल ही जाती है, जो हमारे सपनों की अकाल मृत्यु का कारण बनता है...*
👉🏻तो आखिर इसकी वजह क्या है..?
*वजह एक ही है....FOCUS.*
👉🏻चूँकि सपने अपने ही होते है चाहे वो छोटा हो या बड़ा ,उसे पछरा करने की जिम्मेदारी भी उस सपने के मालिक की होती है जिसके लिये पूरी तरह से अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए होता है…..
*पर हम किसी न किसी जाब या बिजनेस में involve रहते हैं कि हम अपने उस सपने पर focus नहीं कर पाते हैं …*
*और सबकुछ होते हुए भी हम इसे सफल नहीं बना पाते हैं*
*यह एक शाश्वत सत्य है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में हम जिस चीज पर ध्यान केन्द्रित करते हैं उस चीज में आश्चर्यजनक रूप से विस्तार होता है .इसलिए सफल होने के लिए हमें अपने चुने हुए लक्ष्य पर पूरी तरह से focussed होना होगा ; और तभी हम उसे हकीकत बनते देख पायेंगे .*
👉🏻फोकस होने का मतलब यह नहीं है कि हम बाकी कामों को छोड़ ही दें , फोकस होने का मतलब है -उस काम को अपनी प्राथमिकता पर रखें और बाकी कामों को दूसरी वारीयता दें...
अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हम कभी भी अपने उन सपनों को कभी भी हासिल नहीं कर पायेंगे क्योंकि जाब या बिजनेस तो रोजमर्रा की दिनचर्या है....
*फोकस होने का यह मतलब यह भी है कि हमें उन कामों को करने के लिये किसी से रिमाइंडर की जरूरत न हो, हम अपने आप ही हासिल करने की मेहनत रोजाना करें और मोटिवेशन के लिये किसी बाहरी स्रोत पर निर्भर न हों।*
*👉🏻यह मोटिवेशन हमारे भीतर से ही हो.....*
*👉🏻यही फोकस होना होता है और यही फोकस दुनियाभर में आजतक की सभी सफलताओं का कारण है....*
👉🏻यह आपकी ही जिम्मेदारी है अपने फोकस को कहाँ रखना है?
👉🏻जहाँ भी रखेंगे, वही हासिल भी होगा.. फोकस मे रहने वाले काम को ही हम तेजी और कुशलता से करते हैं इसी कारण ऐसे काम जल्दी पूरे होते हैं...
👉🏻अतः आप जो भी चाहते हैं ,उसी पर अपना फोकस रखें...
पर केवल दूसरों को दिखाने के लिये दिखावा न करें..
👉🏻बल्कि अपने लिये करें...🙂
👉🏻सफलता का मूलमंत्र यही है....😀
आपका सच्चा शुभाकांक्षी और साथी....
रवीन्द्र भट्ट
No comments:
Post a Comment