Share via Whatsapp

Feb 20, 2018

सही कैरियर कैसा होता है। what is right career

हर कोई अपने और हर माँ बाप अपने बच्चों के कैरियर के बारे मे सबसे अधिक फिक्रमन्द रहता है।
किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले कुछ बुनियादी बातें सभी सोचते हैं पर वाकई कैरियर किसे कहते हैं, इस बारे में सबकी सोच एक जैसी नहीं है।
कैरियर चुनने से पहले कुछ बुनियादी बाते पता होनी चाहिए नहीं तो जीवनभर निराशा और असंतोष का सामना करना पड़ सकता है।
कैरियर का मतलब क्या है?
यानी कैरियर किसे कहते है?

"जो काम आपको सम्मानजनक तरीक़े से अपनी और अपने आश्रितों की सभी बेसिक जरूरतों की पूर्ति करने के साथ साथ आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखते हुये आपकी इच्छित आरामदायक सुविधायें दे सके, आपको और आपके आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा दे सके और आपके आत्म सम्मान में वृद्धि करे, वह काम ही कैरियर है"

क्योंकि मानव जीवन एक बार ही मिलता है और सुख सुविधाओं से परिपूर्ण अपना और परिवारिक जीवन जीना हर कोई चाहता है।
आमतौर पर किसी भी नौकरी(Job) या साधारण बिजनेस (Self Employment )या पेशे (Profession) से ऐसी सुविधायें नहीं मिलती है ।
समय सबके लिये बराबर ही होता है और हर सुविधाओं के लिये अलग अलग काम करना भी संभव नहीं होता है ,  जबकि मन में यह सबपाने की चाहत तो रहती है । जिसके कारण निराशा, असंतोष और तनाव पैदा होकर बढ़ने लगता है।
इस पैमाने पर वर्तमान में लगभग सभी नौकरियां और बिजनेस खरे नहीं उतरते हैं। अब  कैरियर में सैलरी को ज्यादा अहमियत दी जानी लगी है पर उसके बदले में शारीरिक और मानसिक तनाव भी बहुत बड़ रहा है , संतुलित जीवन जीना मुश्किल लगने लगता और समझौते यानी comromised life जीना शुरु होने लगता है...

लाइफ डेवलेपमेंट प्लानिंग से ही असली सुखी समृद्ध जीना सभंव है।

अगर आप अपना और अपने बच्चों के लिये ऐसा सुख समृद्धि चाहते हैं तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं..9891773879.

No comments:

सही शुरुआत कैसे करें । How to start in Right Manner

“एक नयी शुरुआत” – जरूर पढ़ें यह लेख आपकी जिंदगी बदल सकता हैं (Rules of Success) जीवन (Life) में हमारे पास अपने लिए मात्र 3500 दिन (9 वर्ष व 6...