*कहो न, यही सच है*‼
*भले ही हम सब सुख संपदा चाहते हैं*
जबकि वास्तविकता में अनेक लोग हैं जिनके पास -
1- *पर्याप्त धन सम्पति है ,पर समय नहीं है जीवन का आनंद ले ने का*।
2- *पर्याप्त समय है पर धन नहीं है उस समय का भरपूर आनन्द लेने के लिए।*
3- *धन है पर स्वास्थ्य नहीं है ।*
4- *न तो धन है न ही अच्छा स्वास्थ्य है ।*
⁉⁉⁉⁉⁉⁉⁉⁉
*बहुत ही कम लोगों के पास आर्थिक आजादी , समय की आजादी के साथ अच्छा स्वास्थ्य है । यही लोग ही जीवन का सम्पूर्ण आनन्द ले रहे हैं ।*
बाकी लोग तो आपनी जीविका के लिए ही व्यस्त हैं ।
एक सर्वे के अनुसार 1960में एक मिडिल क्लास फेमिली का महीने का खर्च करीब 100 रूपये में निकल जाता था , जो बढ़कर 1980 में - 1000 रूपये,2000में 10000 हो गया जबकि बचत की वेल्यु पहले की तुलना में कम ही हो गयी है।
यानी महगांई हर 20 साल में दो गुनी बढ़ती है। इस प्रकार 2020 में हमें करीब 1 लाख प्रति माह चाहिए वो भी 2000 के लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के लिए। *बहुत से लोग अभी ही 1 लाख या इससे ज्यादा की आय कमा रहे हैं , तो उनका जीवन स्तर भी उसी आय के अनुसार ही होगा और बढ़ती महगाई का असर उन पर भी होगा।* उनको अटनी हाई कास्ट लाइफ स्टाइल को बनाये रखने के लिये और भी ज्यादा इनकम की जरूरत है...
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
*अगर आप इस बढ़ती महगाई और आर्थिक जरूरतों के अनुसार अभी से तैयार हैं तो आप सही दिशा में चल रहें हैं और अगर नहीं हैं तो जल्दी से जल्दी इस दिशा में कदम उठा लें।*
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
*क्या आप निश्चिन्त हैं- कि आपका वर्तमान काम आपको आपकी मनपसंद आय दे सकता है ?*
⁉⁉⁉⁉⁉⁉⁉⁉
तब भी अगर आप किसी कारणवश काम नहीं कर पायें!!!! क्योंकि अगर इनकम आनी बंद भी हो जाय पर खर्चे तो बंद नहीं होंगे..।
*लीगल तरीके की आमदनी के तरीके हैं-*
1- नौकरी -Job
2- स्वयं का व्यवसाय -Self Employment
3- बिजनेस -Business
4- निवेश -Investment
✨✨✨✨✨✨✨✨
*दुनिया में करीब 90% लोग या तो नौकरी या स्वयं का व्यवसाय करते हैं ।*
*जबकि केवल 10% लोग ही बिजनेस या निवेश से अपनी आमदनी कमाते हैं।*
‼‼‼‼‼‼‼‼
*दुनियां की करीब 90% आय केवल 10% लोगों के पास है.*
😱😱😱😱🤔🤔🤔🤔
*शेष 10 % आमदनी 90 % लोगों के पास ।*
😳😳😳😳😳😳😳
*जबकि समय सबके लिए एक ही रफ़्तार से चल रहा है । सबसे ज्यादा मेहनती और मेधावी नौकरी और स्वयं का काम करने वाले हैं ।ये 90 % लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 10% लोगों के लिए काम करते हैं ।*
*इन दोनों प्रकार के लोगों के काम करने के तरीकों को समझने से इसका कारण समझ में आता है-*
नौकरी या अपना काम करने वाले समूह को A ग्रुप और बिजनेस या निवेशक समूह को B ग्रुप में बॉट लेते हैं।
A ग्रुप वाले -
1- अकेले काम करते हैं , यानी जब तक आपको आमदनी लेनी है तब तक आपको अकेले ही काम करना होता है ।
2- सीमित कार्य अवधी होने से सीमित आमदनी होते हैं
3- सक्रिय/ एक्टिव आमदनी वाले होते हैं ,यानी काम करेंगे तो ही आपको आमदनी मिलेगी।
4- धन के लिए काम करते हैं।
B ग्रुप वाले-
1- टीम बनाकर काम करते हैं , काम करने के घंटे बढ़ाने के लिए टीम बनाते हैं ।
2- प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष रूप से असीमित कार्य करने के घंटे बढ़ाकर असीमित आमदनी लेते हैं ।
3- असक्रिय / पैसिव् आमदनी कमाते हैं ,ये लोग पहले सिस्टम से काम करते है और तब सिस्टम इनके लिए काम करता है , तब आमदनी इनके काम करने पर निर्भर नहीं करती ।
4- धन इनके लिए काम करता है ।
*हम में से हर इंसान B ग्रुप जैसा बनना चाहता है और बन भी सकता है।*
😃😃😃😃😃😃😃
*B ग्रुप में जाने के लिए बनना होगा या तो बिजनेसमैन या निवेशक*,
जिसके लिए चाहिए-
1- बहुत बड़ी पूँजी।
2- ज्ञान
3- अनुभव और
4- रिस्क लेने की क्षमता ।
हमारे पास पहली चीज - ऐसी पूँजी ही नहीं है तो बाकी चीजों के लिए सोचने के लिए क्या कहा जाय।
अगर ऐसी पूंजी हो तो , ज्ञान और अनुभव के लिए नौकरी करने वाले मिल जाते हैं। लेकिन रिस्क तो खुद ही उठाना होगा।
*बहुत कम लोग ही रिस्क लेने को तैयार होते हैं इसीलिए बहुत कम लोग ही खुद का काम करने वाले होते हैं और नौकरी करने वाले ज्यादा ।*
*A ग्रुप वालों के पास अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए केवल 2 रास्ते होते हैं-*
1- *काम करने के घंटे बढ़ाएं या *
2- *अपने काम की कीमत बढ़ायी जाये*
कोई भी इंसान लगातार प्रतिदिन लंबे समय तक काम नहीं कर सकता है यानी काम करने की समय अवधी सीमित ही होगी ।
कोई भी व्यक्ती अपने काम की कीमत खुद तय नहीं कर सकता क्योंकि बाजार भाव इसका निर्धारण करता है ।
*तो क्या हो अपनी मनपसंद आमदनी कमाने का बेस्ट तरीका?*
*तरीका छुपा है आपके खर्च करने के तरीकों में ।*
हम लोग अपनी पूरी आमदनी तो बचाते तो नहीं हैं ,
*हमारे खर्च होते हैं*-
*दैनिक जरूरतों पर,*
*जीवन स्तर यानी लिविंग स्टैंडर्ड पर,*
*हेल्थ केयर पर *
*शिक्षा पर*
* दो या चार पहिया गाड़ी/ घर खरीदने और इनके रखरखाव पर*
ये खर्च कोई प्रोडक्ट / सामान होगा या सेवा/सर्विस के रूप में होगा।
*दुनिया भर में सभी के खर्च ऐसे ही होते हैं और हम सभी इन खर्चो के लिये इनकम (इनकम के लिए नौकरी या बिजनेस करते हैं ,चाहे वो.काम हमें पसंद है या नहीं ) कमाने के लिये मजबूर हैं और हम जो भी बचत करते हैं वो भी भविष्य में होने वाले खर्चों के लिये ही करते हैं ।*
*क्या आपका इनमें से कोई खर्च आपको आमदनी देता है ?*⁉⁉⁉⁉⁉⁉
*खर्चों से आप अपनी जरूरत भर का कमाई करना तो छोटी बात होगी, आप अपने सपने भी पूरे कर सकते हैं ,अगर आप इसे सही और पूरी गंभीरता से समझने की कोशिश करेंगें।*
No comments:
Post a Comment