Share via Whatsapp

Jan 24, 2018

जीवन कैसा हो?

Good morning friends..😀🙏
हम सभी ही बड़े भाग्यशाली हैं ,जैसे मानव योनी में जन्म मिला है

इस दुनिया में हर इंसान जीने के मौके मिले हैं ,यह उसकी बुद्धि पर निर्भर करता है कि वह अपने जीवन को किस प्रकार के जीवन के रुप में जीना चाहता है। जीवन तीन प्रकार का होता है-

*1- लाइफ आफ नथिंग.Life of Nothing-*
इस प्रकार के लोग इस दुनिया में क्यो आये,  उनके आने से न किसी को खुशी मिलती है न जाने से दुःख....।।सबसे ज्यादा संख्या इनकी ही है धरती पर।

*2- लाइफ आफ समथिंग.life of something..*

जो लोग अपने और अपने परिवार की खुशहाली के लिये कुछ करने मे कामयाब हो जाते हैं,पर सपने पूरे नही कर पाते हैं।ये भी कुछ हद तक कंप्रोमाइज्ड लाइफ ही जीते है।।2-3 पीढिय़ों बाद ये भी भुला दिये जाते हैं...
✨✨✨✨✨✨✨
*3- लाइफ आफ सिग्नीफिकेंश. Life of significance-*

*जो लोग अपने, अपने परिवार के लिये बहुत कुछ करने में कामयाब होते हैं,साथ ही अपने पास पड़ोस, समाज पर बहुत गहरा असर डालने में कामयाब होते हैं, ये ही रोल माडल होते है, इनके ही  सपने पूरे होते हैं, विरासत में ये बहुत अच्छे मानवीय गुण, संपत्ति, मान सम्मान और मधुर यादों का खजाना बनाकर आने वाली कई पीढ़ियों को भी अपने जैसी एक्स्ट्रा ओर्डिनरी लाइफ बना देते हैं*
*वाकई यही लाइफ जीना ही लाइफ है। बाकी प्रकार की लाइफ तो साधारण लाइफ सभी जी रहे हैं।*
✨✨✨✨✨✨✨✨

हम सभी अपनी लाइफ को 100% एक्स्ट्रा ओर्डिनरी बना सकते हैं...यह सीखना पड़ता है, जो सीखने और करम करने के लिये तैयार होगा, वह ऐसी लाइफ बनाने में जरूर कामयाब होगा...

आपका शुभाकांक्षी....
रवीन्द्र भट्ट

No comments:

सही शुरुआत कैसे करें । How to start in Right Manner

“एक नयी शुरुआत” – जरूर पढ़ें यह लेख आपकी जिंदगी बदल सकता हैं (Rules of Success) जीवन (Life) में हमारे पास अपने लिए मात्र 3500 दिन (9 वर्ष व 6...