जरा इन बातों पर गौर करें....
*ये कैसी जीवन यात्रा है?*
*असफल होने से मेरा मतलब है की आप वो नहीं कर पाते हैं जो आप करना चाहते हैं .*
For e.g अपना कोई business start करना चाहते हैं , एक prosperous Person,successful actor, chef , choreographer, fashion designer, social activist , या
*फिर कुछ और बनना चाहते हैं ; लेकिन बन नहीं पाते*
*और आगे बढ़ने से मेरा मतलब है आप society की नज़रों में grow करते जाते हैं ….*
*आप अच्छी designation पर पहुँच जाते हैं , अपने लिए गाड़ी -बंगला खरीद लेते हैं और ऐसी ही अन्य*
*materialistic चीजें जुटा लेते हैं*
*Friends, हममें से बहुत से लोग किसी न किसी सपने के साथ जीते हैं की हम आगे चल कर कुछ बड़ा करेंगे , कुछ महान करेंगे... पर किसी न किसी वजह से उन dreams को postpone करते जाते हैं... और life जिस flow में चल रही है उसी flow में आगे बढ़ते चले जाते हैं ….*
हम पढाई पूरी करते हैं , किसी नौकरी या business में लग जाते हैं , चाहे वो हमारे मन का हो या नहीं ….और फिर उसी में grow करने लगते हैं ….
पैसे कमाने लगते हैं , और जब पैसे आते हैं तो हम उन्हें सही जगह invest करने के बारे में सोचने लगते हैं ; as a result कुछ ही सालों में हमारे पास ऐशो आराम की ढेर सारी चीजें हो जाती हैं . कुछ हमने down payment पे ली होती हैं तो कुछ EMI पर . ज़िन्दगी यूँही चलती जाती है पर जब आप थोडा settle हो जाते हैं तो आप अपनी life में एक void एक खालीपन महसूस करने लगते हैं …
*सब कुछ होते हुए भी आप satisfy नहीं हो पाते और एक बार फिर आपको लगता है की अपने दिल की सुनी जाये …अपने सपनो का पीछा किया जाए ;….इतने दिनों तक ignore करने के बाद भी वो सपने मरते नहीं क्योंकि उसका बीज आपके भीतर ही कहीं होता है , और जब उसे आपका attention मिलता है तो वो फिर से पनपने लगता है ! और आप एक बार फिर उन सपनो को पूरा करने के लिए बेचैन हो जाते हैं …ideas सोचते हैं* ,
*प्लान बनाते हैं ..पर in most of the cases ये plans ये ideas धरे के धरे रह जाते हैं...*
*क्या आप जानते हो इसका कारण? ऐसा क्यों हुआ और ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता आ रहा है और ये होता रहेगा???*
*इसका केवल एक ही कारण है- लाइफ डेवलपमेंट कि जानकारी न होना!!!*
*असल मैं इस बारें मैं जानकारी का अभाव है और हर कोई गलती करने और समय हवा नें पर ही इस बारे मे सोचना शुरू करते हैं और तब पर्याप्त समय होता भी नहीं है ..*
*बगैर समय गवायें इस बात पर गौर करें ....समय ही ऐसी चीज है जो पू री धन दौलत देने के बावजूद कोई भी इसे खरीद नहीं सकता है....*
आपका वेल विशर....
रवीन्द्र भट्ट....
No comments:
Post a Comment