Friends, मैं कल अपने एक दोस्त को लाइफ डेवलेपमेंट प्लानिंग बताने के बाद उसके office के gate से बाहर निकल रहा था तब अचानक ही मेरी नज़र वहां काम कर रहे gatekeeper पर पड़ी , वैसे तो मैं उसे कई बार देख चुका हूँ पर आज उसपर थोडा ध्यान दिया …. वो कोई 45-50 साल का व्यक्ति होगा , उसे देखकर मेरे मन में एक सवाल उठा —
*आखिर बहुत सारे लोग क्यों अपनी life बस एक ही जैसी ज़िन्दगी जीने में बिता देते हैं ?*
*क्यों वे एक routine life के , भले वो घिसी – पिटी ही क्यों ना हो के इतना used to हो जाते हैं कि उसे बदलने की कोशिश ही नहीं करते*?
*आखिर क्यों वे अपनी life में वहीँ के वहीँ रह जाते हैं और कोई progress नहीं करते ?*
*I am quite sure कि मेरी तरह आपने भी ऐसे लोगों को देखा होगा , फिर चाहे वो आपके building का guard हो ,आपके school days का कोई teacher या फिर किसी company का कोई employee, या फिर आप खुद !!!*
Well, अगर आप इस तरह की condition में नहीं हैं तो बहुत अच्छी बात है ।
*लेकिन अगर आप भी ये feel करते हैं कि आप एक मुकाम तक पहुच कर थम से गए हैं या चाह कर भी आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो शायद ये article आपकी कुछ मदद कर पाए .*
*तो आइये जानते हैं 5 वजहें कि क्यूँ ऐसे लोग ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाते*-
*1- वो progress के बारे में सोचते ही नहीं ।*
*2-सोचते हैं पर कुछ करते नहीं*
*3- वो सब कुछ खुद ही करना चाहते हैं*
*4-Focus loose कर देते हैं*
*5-अपने मन में Mental block बना लेते हैं*
इन 5 कारणों को अगली बार एक एक करके विस्तार में बताऊंगा..
आप सोचिए...
No comments:
Post a Comment