*रास्ता वही सही ,जो मंजिल तक पहुँचाये!-कैरियर...*
*हर स्टुडेंट की सबसे बड़ी फिक्र - मेरा कैरियर क्या होगा?*
*माँ बाप की भी यही फिक्र- हमारे बच्चे का कैरियर क्या, किस क्षैत्र में होगा?*
*हर व्यक्ति की सबसे बड़ी फिक्र यही है - मेरे कैरियर का क्या होगा?*
*पर कैरियर का सही मतलब है क्या*⁉
*कैरियर किसे कहतें हैं , इसको समझने से पहले यह समझना पड़ेगा कि आप एक व्यक्ति के रूप में अपने जीवनकाल में क्या चाहते हैं?*
हर व्यक्ति जो अपनी या दूसरों की जरूरतों के लिये जिम्मेदार होता है या होगा, उसे उन जरूरतों को पूरा करने के लिये रूपये यानी धन तो चाहिये होगा।
*हर व्यक्ति की सबसे पहली प्राथमिकता अपनी बेसिक जरूरत़ों को पूरा करना होती है, उसके बाद आरामदायक वस्तुओं की, तब विलासिता की । इसके अलावा अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षित भविष्य, मान सम्मान की चाह आमतौर पर सबकी ही होती है । इसके अलावा हाबी या पैशन को आगे बढ़ाना भी चाह हो सकती है ।*
*जिस साधन से आप यह सभी हासिल कर सकते हैं उसे ही कैरियर कहते हैं ।*
धन से हासिल होने वाली हर चीज के लिये रूपये हासिल तो करने पड़ेंगे , इसके कई तरीको को अपनाते हैं जैसे- भीख माँगना,चोरी, डकैती ।लेकिन ये तरीके गैरकानूनी और अनैतिक हैं *इसीलिए कोई भी ऐसा पेशा यानी कैरियर कोई भी नहीं अपनाता जो गैरकानूनी और अनैतिक हो* ।
*रूपये प्राप्त करने का सीधा तरीका है आमदनी कमाना ,यानी दूसरों के लिये काम करने के बदले मे रूपये लेना। इसी को इनकम कहते हैं । ऐसी इनकम , नौकरी या खुद चीजों /सेवाओं को बेचने ( सेल्फ इंपल्वायमेंट) से हासिल की जा सकती हैं।*
*इन जरुरतो को सही प्रकार से हासिल करने का जो भी रास्ता अपनाया जाय , वह कानूनी, सम्मानजनक हो साथ ही वह आपकी सभी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सके, आपके लिये आरामदायक वस्तुओं को हासिल करने के लिये आपको पर्याप्त धन दे, अगर आपकी लक्जरी जरूरत़ें हैं तो वो भी पूरी हो सकें ।*
अगर किसी कारणवश आप आमदनी कमाने वाला काम न भी कर पाये तो भी इनकम आ सके, ऐसी व्यवस्था भी उस कैरियर में होनी चाहिये।
अच्छी सेहत तो आपके ईच्छा, आमदनी और जीवनशैली से निर्धारित होती है ।
जिनके पास काफी धन दौलत है, वे बहुत से लोगों को काम पर लगाकर (नौकरी पर लगाकर) बहुत सा काम कराते हैं( सामान या सेवाएं बेचना ) और बदले में और अधिक आमदनी कमाते हैं, इन्हें ही बिजनेसमैन बोला जाता हैं ।
कुछ धनवान कोई काम करने के बजाय उस धन को किसी और के बिजनेस में निवेश कर देते हैं जहाँ से निवेश पर आमदनी मिलती है जिसे ब्याज या डिविडेंड कहते हैं।और ऐसे लोगों को निवेशक यानी इनवेस्टर कहा जाता है।
*इसीलिए कहा जाता है कि आपके पास कानूनी तरीक़े से आमदनी लेने के केवल चार तरीक़े हैं-*
नौकरी....Job
खुद का काम...Self Employment
बिजनेस.... Business
निवेश.... Investment.
*किस काम से आपको ये सभी आपको मिल सकती हैं, वही आपका कैरियर होना चाहिए...*
*अब जरा आप अपने आमदनी के साधन को कैरियर की परिभाषा से मिलाएं*‼‼
क्या परिणाम ???
*90% लोग आमदनी के लिये नौकरी या खुद का व्यवसाय करते हैं यानी कैरियर की परिभाषा पर खरे नहीं उतरते हैं परिणाम?????*
समझौते... वो भी कई .....
*आपका कैरियर वही होना चाहिए जो आपको यह सब दे सके...*
*अगर आपका कैरियर यह सब दे रहा है तो आप वाकई बड़े सौभाग्यशाली हैं।*
*अगर नहीं तों कुछ ऐसा करें कि आपकी यह सब जरूरत हासिल हो सकेंं।*
शुभ कामनाओं सहित....
रवीन्द्र भट्ट.
No comments:
Post a Comment