*दोस्तों अगर मै अपने आस पास देखता हूँ तो मुझे इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे दिखते हैं जो अपनी dream life या ideal life जी रहे हैं. मेरे लिए ये कोई tension की बात नहीं है,पर जो बात मुझे चिंतित करती है वो ये है कि बहुत कम लोग ही अपनी ideal life के बारे में सोचते हैं , और उससे भी कम उसे पाने का प्रयास करते हैं.*🤔
*Ideal life से मेरा मतलब है एक ऐसी ज़िन्दगी जो आपके लिहाज़ से सबसे अच्छी हो,आपकी मनचाही हो,जिसे आप सच-मुच enjoy करें.*😊
*क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ideal life कैसी होनी चाहिए*❓
नहीं, तो अभी से सोचना शुरू कर दीजिए🤔‼
*जिंदगी इतनी लम्बी नहीं है कि आप इस ज़रूरी काम को टाल सकें. और दूसरी बात कि ये कोई ऐसी चीज भी नहीं है कि इसे आज सोचा और कल पूरी हो गयी , इसमें सालों लग सकते हैं या एक दशक भी ‼ पर जब भी आप इस life को पा लेंगे आप दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में होंगे . इसलिए आपको इस ओर कदम बढ़ाना ही होगा .*‼
*अगर मैं अपनी बात करूँ तो फिलहाल मैं भी अपनी ideal life से दूर हूँ, पर इतना ज़रूर है कि मैं ये जानता हूँ कि मेरी ideal life कैसी होगी और मैं तेजी से उसकी तरफ बढ़ रहा हूँ. और अगले दो – तीन सालों में वो reality होगी.*😊
*मेरे विचार से यदि आपको जानना है कि आपका आदर्श जीवन कैसा होगा तो आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर अपने अंदर ढूँढने होंगे:*-
*आप अपनी ज़िंदगी कहाँ बिताना चाहते हैं?*
*क्या करते हुए बिताना चाहते हैं* ?
*किन लोगों के साथ बिताना चाहते हैं ?*
*आप अपना जीवन किस क्वालिटी का देखना चाहते हैं यानी लाइफ स्टाइल कैसा देखना और जीना चाहते हैं*?
*आप क्या क्या भौतिक सुख सुविधाएं हासिल करना चाहते हैं?*
*समाज में आप अपना स्थान किस प्रकार और कितना महत्वपूर्ण देखना चाहते हैं*?
*आप भावी पीढियों को किस प्रकार की और कितनी विरासत बनाकर देना चाहते हैं?*
*आप समाज को क्या और किस प्रकार से योगदान कर सकते हैं?*
*🗣और ये ध्यान रखना होगा कि इन प्रश्नों के उत्तर आपके अंदर की आवाज़ हैं ना कि society को impress करने के लिए कही गयी बातें.*
*👉🏻अगर आपने ऐसा पहले से ही सोच रखा है तो इससे बेहतर हो ही नहीं सकता हैं,बस आपको इन बातों और सोच को असली जामा पहनाना है, अगर अभी तक नहीं सोचा है तो जितना जल्दी हो सके ऐसा सोच लीजिये और उस दिशा में काम करना शुरू कर दीजिये...*
*ऐसी ही सोच अपने परिवार में पैदा करने और बढ़ाने के लिये इस प्रकार की बातें परिवार के सदस्यों के साथ कीजिये, इससे आप और बड़ा परोपकार करेंगे अपने परिवार पर , समाज पर, देश पर, मानवता पर। ऐसी ही सोच वाले महापुरुषों के समान होतें हैं.*
*आइये इस दिशा में रोजाना एक कदम आगे बढ़े.....*😊
आपका शुभाकाक्षीं
रवींद्र भट्ट......
No comments:
Post a Comment