हर इंसान अपनी लाइफ में सफल होना चाहता है इसीलिये वह हमेशा बेहतर अवसरों को ढूँढता है।
सफलता का मतलब सबके लिये एक जैसा नहीं होता, सबके लिये इसका मतलब अलग अलग होता है..
हमें समझना होगा कि आखिरकार यह सफलता क्या है,जिसके लिये लोग इतनी मेहनत करने के लिये तैयार होते हैं,तकलीफ उठाने के लिये भी तैयार हो जाते हैं।
दुनियाँभर में सफलता के बारें में काफी अध्ययन किया गया है । सफलता अनेक रूपों मे होती हैं जैसे-
1- आर्थिक सफलताः धनी होना
2- निरोगी रहनाः शरीर और मन से सेहतमंद रहना,
3- आध्यात्मिक सफलता : चेतना का विकास
4- सामाजिक सफलताः समाज में मान सम्मान
5- पारिवारिक सफलताः खुशहाल फैमिली लाईफ
6- मानसिक सफलताः सही सोच और समझ का होना
सफलता के इनके अलावा और भी रूप हो सकते हैं।हर कोई इनमें से सभी या कुछ ही सफलताओं को हासिल कर अपने आप को सफल इंसान समझ सकता है।
दुनियाँ में कई सफल और बुद्धिमान लोगों के विचारों के अनुसार केवल कुछ सफलताओं को पाने से ही सफल जीवन नहीं माना जा सकता है।
नीचे बताई गई सफलताओं के होने से एक सही सफल जीवन कहा जा सकता है-
1- मनचाही इनकम यानी आर्थिक आजादी।
2- मनपसंद तरीके से समय बिताना यानी समय की आजादी।
3- लम्बी आयु और बेहतर स्वास्थ ।
4- सुरक्षित भविष्य ।
5- मान सम्मान ।
6- देश-विदेश यात्रा ।
7- समाज सेवा और दूसरो को सफल बनाने में मदद करना ।
8- तनाव-मुक्त जीवन यानी खुशहाल जिदंगी
9- मनपंसद घर, गाड़ी, बच्चों को बेहतर शिक्षा ।
और अनेक ऐसी बातें जो हम ड्रीम लाइफ में चाहते हैं। एक सफल लाइफ का हिस्सा हो सकती हैं...इन सब सफलताओं को पाने के लिये निसंदेह कुछ टाइम भी लगेगा और मेहनत भी..
कुछ ही लोग ऐसा करने का जज्बा और धीरज रखते हैं इसलिये कम लोग ही ऐसी शानदार लाइफ जीते हैं...
जो भी इंसान इन सबको पाने के लिये जरूरी जानकारी हासिल करके धीरज के साथ मेहनत करेगा उनको एक दिन यह सब हासिल भी हो जायेगा ।
जरा सोचिये,जिस दिन ये सब आपकी लाइफ में होगा ,आपकी लाइफ कैसी होगी...
अब कुछ मिनट कल्पना करें कि यह सब आपकी लाइफ में हासिल हो गया है और आपको कैसा महसूस हो रहा है करीब -4-5 मिनट इसी ख्वाब में डूबें रहें।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
अब आपने अपनी लाइफ में इन सब सफलताओं को हासिल करने का लक्ष्य बनाना है ,इन सबको हासिल करने के लिये सभी जरूरी जानकारियाँ, प्लेटफार्म साधन हमारे पास पहले से हैं..
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
बस सीखना और काम शूरू करना है, इसके लिये 1-2 साल तक रोजाना कुछ वक्त सीखने और कुछ काम करने कमिटमेंट आपने करना है ।
*रिजल्ट में ये सब सफलतायें आपके हाथ में होंगी..*
आपकी ऐसी शानदार सफल लाइफ होने की शुभकामनाओं के साथ...
आपका सच्चा सहयोगी..
रवींद्र भट्ट...😊
9891773879