इस दुनिया में लगभग हर व्यक्ति अपनी तरक्की चाहता है और उसके लिये मेहनत भी करता है। कभी तरक्की के बढ़िया और अच्छे रास्ते भी मिल जाते हैं जिस पर कई लोग अपनी मेहनत से सफल भी हो जाते हैं।
पर कई लोग चाहने और मेहनत करने के बावजूद सफल नहीं ह़ो पाते हैं,
मनमाफिक सफलता न मिलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, पर सबसे बड़ा कारण एक ही है और वो है- फोकस न होना।
ज्यादातर लोगों का फोकस रिजल्ट यानी सफल होने पर मिलने वाले फायदों पर नही होता बल्कि
मेहनत करने के दौरान सामने आने वाली प्रोबलम्स पर हो जाता है और वही पर या तो अटक जाते हैं या,
सफलता के लिये जरुरी मेहनत को देखकर घबरा जाते हैं और मैदान छोड़ देते हैं, या
जितना मेहनत करना जरुरी होता है नहीं कर पाते या
जिन बातों पर सबसे अधिक ध्यान देना होता है, नहीं दे पाते या ,
जो काम सबसे जरूरी हैं उस पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं...
अगर इन सब बातों पर ध्यान दिया जाय तो हर व्यक्ति सफल हो सकता है...
इन सब समस्याओं का एक ही हल है, और वो है फोकस....
जिदंगी में समस्या आयेगी ही, उसको खत्म कर लोगे तो दूसरी आ जायेगी और यही क्रम पूरी जिदंगी चलता रहेगा...
हमें अपना फोकस हमेशा सफलता मिलने पर मिलने वाले फल पर रखना चाहिए, अगर हम ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं ,यकीन मानिये, आपके सामने लाख समस्याएँ आयेँ ,तब भी आप रूकेंगे नहीं, थकेंगे नहीं, मंजिल पाकर ही दम लेंगे और तब दुनिया आपको एक विनर के रूप पहचानेगी....जो आपकी अब तक की पहचान से कहीं बढ़ी पहचान होगी, अतुलनीय मान सम्मान और गौरव की बात होगी, आपके लिये, आपके परिवार के लिये, आपसे जुड़े हर व्यक्ति के लिये.....
अगले अंक में फोकस कैसे बनाये रखें...
आपका शुभचितंक....
रवींद्र भट्ट