आज के दौर में जरूरतों को पूरा करने के लिये इनकम कमाना हर किसी की मजबूरी है।
इनकम कमाने के तरीके हैं :
नौकरी , खुद का व्यवसाय (अपना काम या पेशा यानि प्रोफेशन जैसे:--डाक्टरी,वकालात,चार्टडर्ट एकाउटेंसी आदि ),बिजनेस और निवेश।
इनकम दो प्रकार की होती है:-
**1-एक्टिव इनकम यानी सक्रिय आमदनी*
*2- पैसिव इनककम यानी निसक्रिय आमदनी ।*
*1-एक्टिव इनकम यानी सक्रिय आमदनी*:-
जो इनकम केवल काम करके ही कमाई जा सकती है ,वो एक्टिव इनकम होती है। नौकरी,खुद का व्यवसाय या प्रोफेशन से मिलने वाली इनकम को एक्टिव कहा जाता है। इस प्रकार की इनकम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसे लेने के लिये आपको लगातार काम करते रहना पड़ता है।अगर किसी वजह से आप काम न कर पाये तो इनकम कम हो जाती है या बंद हो जाती है। परंतु खर्चों में कोई खास कमी नहींं आती है जिसकी वजह से जमा पूंजी कम या खत्म हो सकती है और आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।यह वाकई बहुत बड़ी समस्या है।
यह समस्या तब और बड़ी बिकराल हो जाती है जब इनकम कमाने वाला काम करने में समर्थ नहीं है या अब इस दुनियाँ में उपस्थित नहीं है और उसके घर का दूसरा सदस्य उसके काम को जारी रखने में समर्थ नहीं है ।
अच्छा या बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है।
रिटायरमेंट के बाद इनकम आनी या तो बिल्कुल बंद हो जाती है या कम हो जाती है जबकि जिदंंगी अभी भी काफी साल तक बाकी रहती है।
एक्टिव इनकम की इन कमियों का समाधान केवल पैसिव इनकम के रूप में ही मिलता है।
*2- पैसिव इनकम यानी निसक्रिय आमदनी*:-
*जिस इनकम के लिये कुछ समय तक ही काम करना होता है या कुछ समय बाद नाममात्र या कुछ भी काम करने की जरूरत ना पड़ती हो,उस इनकम को पैसिव इनकम कहते हैं।*
मकान से मिलने वाला किराया,बैंक में जमा पूंजी पर मिलने वाला ब्याज,शेयर पर मिलने वाला बोनस या डिवीडेंड आदि पैसिव इनकम के प्रकार हैं।
इस प्रकार की इनकम लेने के लिये बहुत बड़ी एक्टिव इनकम और बचत की जरूरत होती है ।
समय के साथ साथ लगातार बढ़ती जा रही जरूरतों को पैसिव इनकम से ही पूरा करने के लिये बहुत बड़ी जमा पूंजी की जरूरत होती है।इतनी बड़ी जमा पूँजी के लिये भी बहुत बड़़ी एक्टिव इनकम चाहिये जो बहुत ही कम लोगों के पास होती है इसलिये पर्याप्त पैसिव इनकम कमाने वाले भी बहुत कम होते हैं।
बड़ी जमा पूँजी कमाने के चक्कर में कई लोग अनैतिक या गैरकानूनी काम भी कर जाते हैं जिसका दुष्परिणाम उनको या उनकी फैमिली को भुगतना पड़ता है।
लेकिन पैसिव इनकम को किसी न किसी रूप में कमाने की ईच्छा हर किसी के मन में जरूर रहती है।
*आधुनिक और स्मार्ट युग में अब पैसिव इनकम कमाने और भी बेहतरीन विकल्प आ गये हैं जिसके लिये कोई इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है और यह तरीका बहुत तेजी से दुनियाँ में प्रचलित हो रहा हैं और अधिकांश करोड़पति इसी आधुनिक पैसिव इनकम के साधनों से बनते आ रहे हैं।