Share via Whatsapp

Sep 8, 2019

सफलता क्या है। What is Success?

सफलता क्या है?


*हर इंसान अपनी लाइफ में सफल होना चाहता है इसीलिये वह हमेशा बेहतर अवसरों को ढूँढता है।*
सफलता का मतलब सबके लिये एक जैसा नहीं होता, सबके लिये इसका मतलब अलग अलग होता है..

*हमें समझना होगा कि  आखिरकार यह सफलता क्या है,जिसके लिये लोग इतनी मेहनत करने के लिये तैयार होते हैं,छोटी बड़ी तकलीफ उठाने के लिये भी तैयार हो जाते हैं।*

*दुनियाँभर में सफलता के बारें में काफी अध्ययन किया गया है ।सफलता अनेक रूपों मे होती  हैं जैसे-*

*1- आर्थिक सफलताःः* धनी होना
*2-  निरोगी रहनाःः* शरीर और मन से हमेशा सेहतमंद रहना,
*3- आध्यात्मिक सफलता*: धार्मिक विकास
*4-  सामाजिक सफलताःः* समाज में मान सम्मान 
*5-  पारिवारिक सफलताः* खुशहाल पारिवारिक जीवन
*6- मानसिक सफलताः* सही सोच और समझ का होना और विकसित होते रहना 

सफलता के इनके अलावा और  भी रूप हो सकते हैं।हर कोई इनमें से सभी या कुछ ही सफलताओं को हासिल कर अपने आप को सफल इंसान समझ सकता है।

*दुनियाँ में सफल और बुद्धिमान लोगों के विचारों के अनुसार केवल कुछ सफलताओं को पाने से ही सफल जीवन नहीं माना जा सकता है।  नीचे बताई गई सफलताओं के  होने पर  एक सही सफल जीवन कहा जा सकता है-*
1- *मनचाही इनकम यानी आर्थिक आजादी।*
2- *मनपसंद तरीके से समय बिताना यानी समय की आजादी* । 
3- *लम्बी आयु और बेहतर स्वास्थ्य  ।*
4- *सुरक्षित भविष्य ।*
5- *मान सम्मान ।*
6- *देश-विदेश यात्रा ।*
7 - *समाज सेवा और दूसरो को सफल बनाने में मदद करना |*
8- *तनाव-मुक्त जीवन यानी खुशहाल जिदंगी*
9- *मनपंसद लाइफ स्टाइल ,घर, गाड़ी, बच्चों को बेहतर शिक्षा,बिरासत आदि आदि...*

*और अनेक ऐसी बातें जो हम ड्रीम लाइफ में चाहते हैं। एक सफल लाइफ का हिस्सा हो सकती हैं...*

इन सब सफलताओं को पाने के लिये निसंदेह कुछ टाइम भी लगेगा और मेहनत भी..कुछ ही लोग ऐसा करने का जज्बा और धीरज रखते हैं इसलिये कम लोग ही ऐसी शानदार लाइफ जीते हैं...

*जो भी इंसान इन सबको पाने के लिये जरूरी जानकारी हासिल करके धीरज के साथ मेहनत करेगा उनको एक दिन यह सब हासिल भी हो जायेगा....

अब कुछ मिनट कल्पना करें कि यह सब आपकी लाइफ में हासिल हो गया है और आपको कैसा महसूस हो रहा है करीब -4-5 मिनट इसी ख्वाब में डूबें रहें...

इन सब सफलताओं के पाने के लिये कुछ गुणों का होना जरूरी है,जैसे:-
*1- निरंतर ग्यान में वृद्धि करते रहने के साथ काम करना ।*
*2- धीरज,*
*3- समर्पण,*
*4- जोश,जुनून*
*5- हमेशा लक्ष्य पर फोकस टिकाये रखना.....*

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*अब आपने अपनी लाइफ में इन सब सफलताओं को हासिल करने का लक्ष्य बनाना है ,इन सबको हासिल करने के लिये सभी जरूरी जानकारियाँ, प्लेटफार्म साधन हमारे पास पहले से हैं..*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

*बस सीखना और काम शूरू करना है, इसके लिये  कुछ साल तक रोजाना कुछ वक्त सीखने और  कुछ काम करने कमिटमेंट आपने करना है ।*
*रिजल्ट में ये सब सफलतायें आपके हाथ में होंगी..*

आपकी ऐसी शानदार सफल लाइफ होने की शुभकामनाओं के साथ...
आपका सच्चा सहयोगी..
रवींद्र भट्ट...😊🤝🏻
9891773879

Aug 25, 2019

सफल जीवन क्या है। What is Successful Life


हर इंसान अपनी लाइफ में सफल होना चाहता है इसीलिये वह हमेशा बेहतर अवसरों को ढूँढता है।
सफलता का मतलब सबके लिये एक जैसा नहीं होता, सबके लिये इसका मतलब अलग अलग होता है..

हमें समझना होगा कि  आखिरकार यह सफलता क्या है,जिसके लिये लोग इतनी मेहनत करने के लिये तैयार होते हैं,तकलीफ उठाने के लिये भी तैयार हो जाते हैं।

दुनियाँभर में सफलता के बारें में काफी अध्ययन किया गया है । सफलता अनेक रूपों मे होती  हैं जैसे-
1- आर्थिक सफलताः धनी होना
2-  निरोगी रहनाः शरीर और मन से सेहतमंद रहना,
3-  आध्यात्मिक सफलता : चेतना का विकास
4-  सामाजिक सफलताः समाज में मान सम्मान
5-  पारिवारिक सफलताः खुशहाल फैमिली लाईफ
6- मानसिक सफलताः सही सोच और समझ का होना

सफलता के इनके अलावा और  भी रूप हो सकते हैं।हर कोई इनमें से सभी या कुछ ही सफलताओं को हासिल कर अपने आप को सफल इंसान समझ सकता है।

दुनियाँ में कई सफल और बुद्धिमान लोगों के विचारों के अनुसार केवल कुछ सफलताओं को पाने से ही सफल जीवन नहीं माना जा सकता है। 
नीचे बताई गई सफलताओं के  होने से एक सही सफल जीवन कहा जा सकता है-
1- मनचाही इनकम यानी आर्थिक आजादी।
2- मनपसंद तरीके से समय बिताना यानी समय की आजादी।
3- लम्बी आयु और बेहतर स्वास्थ ।
4- सुरक्षित भविष्य ।
5- मान सम्मान ।
6- देश-विदेश यात्रा ।
7- समाज सेवा और दूसरो को सफल  बनाने में मदद करना ।
8- तनाव-मुक्त जीवन यानी खुशहाल जिदंगी
9- मनपंसद घर, गाड़ी, बच्चों को बेहतर शिक्षा ।

और अनेक ऐसी बातें जो हम ड्रीम लाइफ में चाहते हैं। एक सफल लाइफ का हिस्सा हो सकती हैं...इन सब सफलताओं को पाने के लिये निसंदेह कुछ टाइम भी लगेगा और मेहनत भी..
कुछ ही लोग ऐसा करने का जज्बा और धीरज रखते हैं इसलिये कम लोग ही ऐसी शानदार लाइफ जीते हैं...
जो भी इंसान इन सबको पाने के लिये जरूरी जानकारी हासिल करके धीरज के साथ मेहनत करेगा उनको एक दिन यह सब हासिल भी हो जायेगा ।
जरा सोचिये,जिस दिन ये सब आपकी लाइफ में होगा ,आपकी लाइफ कैसी होगी...

अब कुछ मिनट कल्पना करें कि यह सब आपकी लाइफ में हासिल हो गया है और आपको कैसा महसूस हो रहा है करीब -4-5 मिनट इसी ख्वाब में डूबें रहें।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
अब आपने अपनी लाइफ में इन सब सफलताओं को हासिल करने का लक्ष्य बनाना है ,इन सबको हासिल करने के लिये सभी जरूरी जानकारियाँ, प्लेटफार्म साधन हमारे पास पहले से हैं..
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

बस सीखना और काम शूरू करना है, इसके लिये  1-2 साल तक रोजाना कुछ वक्त सीखने और  कुछ काम करने कमिटमेंट आपने करना है ।
*रिजल्ट में ये सब सफलतायें आपके हाथ में होंगी..*

आपकी ऐसी शानदार सफल लाइफ होने की शुभकामनाओं के साथ...
आपका सच्चा सहयोगी..
रवींद्र भट्ट...😊
9891773879

Jul 4, 2019

एक्टिव और पैसिव इनकम क्या है | what is Active and Passive Income

आज के दौर में जरूरतों को पूरा करने के लिये इनकम कमाना हर किसी की मजबूरी है।
इनकम कमाने के तरीके हैं :
नौकरी , खुद का व्यवसाय (अपना काम या पेशा यानि प्रोफेशन जैसे:--डाक्टरी,वकालात,चार्टडर्ट एकाउटेंसी आदि ),बिजनेस और निवेश।

इनकम दो प्रकार की होती है:-
**1-एक्टिव इनकम यानी सक्रिय आमदनी*
*2- पैसिव इनककम यानी निसक्रिय आमदनी ।*

*1-एक्टिव इनकम यानी सक्रिय आमदनी*:-
जो इनकम केवल काम करके ही कमाई जा सकती है ,वो एक्टिव इनकम होती है। नौकरी,खुद का व्यवसाय या प्रोफेशन से मिलने वाली इनकम को एक्टिव कहा जाता है। इस प्रकार की इनकम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसे लेने के लिये आपको लगातार काम करते रहना पड़ता है।अगर किसी वजह से आप काम न कर पाये तो इनकम कम हो जाती है  या बंद हो जाती है। परंतु खर्चों में कोई खास कमी नहींं आती है जिसकी वजह से जमा पूंजी कम या खत्म हो सकती है और आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।यह वाकई बहुत बड़ी समस्या है।
यह समस्या तब और बड़ी बिकराल हो जाती है जब इनकम कमाने वाला  काम करने में समर्थ नहीं है या अब इस दुनियाँ में उपस्थित नहीं है और उसके घर का दूसरा सदस्य उसके काम को जारी रखने में समर्थ नहीं है ।

अच्छा या बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है।

रिटायरमेंट के बाद इनकम आनी या तो बिल्कुल बंद हो जाती है या कम हो जाती है जबकि जिदंंगी अभी भी काफी साल तक बाकी रहती है।

एक्टिव इनकम की इन कमियों का समाधान केवल पैसिव इनकम के रूप में ही मिलता है।

*2- पैसिव इनकम यानी निसक्रिय आमदनी*:-

*जिस इनकम के लिये कुछ समय तक ही काम करना होता है या कुछ समय बाद नाममात्र या कुछ भी काम करने की जरूरत ना पड़ती हो,उस इनकम को पैसिव इनकम कहते हैं।*
मकान से मिलने वाला किराया,बैंक में जमा पूंजी पर मिलने वाला ब्याज,शेयर पर मिलने वाला बोनस या डिवीडेंड आदि पैसिव इनकम के प्रकार हैं।

इस प्रकार की इनकम लेने के लिये बहुत बड़ी एक्टिव इनकम और बचत की जरूरत होती है ।
समय के साथ साथ लगातार बढ़ती जा रही जरूरतों को पैसिव इनकम से ही पूरा करने के लिये बहुत बड़ी जमा पूंजी की जरूरत  होती है।इतनी बड़ी जमा पूँजी के  लिये भी बहुत बड़़ी एक्टिव इनकम चाहिये जो बहुत ही कम लोगों के पास होती है इसलिये पर्याप्त पैसिव इनकम कमाने वाले भी बहुत कम होते हैं।
बड़ी जमा पूँजी कमाने के चक्कर में कई लोग अनैतिक या गैरकानूनी काम भी कर जाते हैं जिसका दुष्परिणाम उनको या उनकी फैमिली को भुगतना पड़ता है।
लेकिन पैसिव इनकम को किसी न किसी रूप में कमाने की ईच्छा हर किसी के मन में जरूर रहती  है।
*आधुनिक और स्मार्ट युग में अब पैसिव इनकम कमाने और भी बेहतरीन विकल्प आ गये हैं जिसके लिये कोई इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है और यह तरीका बहुत तेजी से दुनियाँ में प्रचलित हो रहा हैं और अधिकांश करोड़पति इसी आधुनिक पैसिव इनकम के साधनों से बनते आ रहे हैं।

सही शुरुआत कैसे करें । How to start in Right Manner

“एक नयी शुरुआत” – जरूर पढ़ें यह लेख आपकी जिंदगी बदल सकता हैं (Rules of Success) जीवन (Life) में हमारे पास अपने लिए मात्र 3500 दिन (9 वर्ष व 6...